lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sonu nigam - bandeya

Loading...

[intro]
बंदेया, बंदेया

[verse]
किस्मत को तू अपनी
क्या पहले से लिखके लाया है?
रहमत की बारिश में
अपनी राह पे चलते आया है
इन हवाओं का तू आज से पैग़ाम बन गया

[chorus]
बंदेया, बंदेया
सच्चे दिल की तू ज़ुबां है, बंदेया
बंदेया, बंदेया
इस मिट्टी की तू शान है, बंदेया

[instrumental~break]

[chorus]
बंदेया, बंदेया
सच्चे दिल की तू ज़ुबां है, बंदेया
बंदेया, बंदेया
इस मिट्टी की तू शान है, बंदेया

[instrumental~break]
[verse]
हो, सुकून ऐसा तूने कमाया
करम अपने जैसा सिखाया
तुझको जो भी रोके, गुज़रे रब से होके
तुझको जो भी रोके, गुज़रे रब से होके
रब भी पूछे, “तेरी रज़ा क्या है?”

[verse]
दुनिया ने तुझे मिलके
खुदको ही खुशकिस्मत पाया है
मिलती तो है सबको दुआ
तेरे साथ उनमें रंग आया है
उन दुआओं को तू लेके इक सैलाब बन गया

[chorus]
बंदेया, बंदेया
सच्चे दिल की तू ज़ुबां है, बंदेया
बंदेया, बंदेया
इस मिट्टी की तू शान है, बंदेया

बंदेया, बंदेया
सच्चे दिल की तू ज़ुबां है, बंदेया
बंदेया, बंदेया
इस मिट्टी की तू शान है, बंदेया
इस मिट्टी की तू शान है, बंदेया


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...