lirik lagu soham naik - bas ek baar
मेरी नज़रों को तूने सपना दिखाया
जगाया मुझे रातों में
दबी दबी साँसों में खुशबू ले आया
कभी जो न थी राहों में
ऐसा मेरा दिल कभी न था
जैसा ये हो गया
करामात तेरी है ये
बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
आते आते तुम ले आना बे-मौसम की
कुछ बारिशें यहाँ
आधे आधे भीगे दोनों हों फिर अपनी
कुछ ख्वाहिशें रिहा
ऐसा मेरा दिल कभी न था
हैरान बे-वजह
सौगात तेरी है ये
बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
हाँ बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
बैठे बैठे सोचे तुमको
दो आँखें ही बुनती कहानियां
हँसते हँसते बातें करते
इक दूजे से ख्वाबों के दरमियाँ
ऐसा मेरा दिल कभी न था
इस बार हो गया
खुराफात तेरी है ये
बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
हाँ बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu piano man (피아노맨) - it's been a long time (다시 너)
- lirik lagu the kite string tangle - killing time
- lirik lagu bali baby - baylor swift freestyle
- lirik lagu amanda wanessa - o maior troféu
- lirik lagu ricardo murguía - yo soy tu amigo fiel
- lirik lagu og maco - who came to party
- lirik lagu og maco - lit
- lirik lagu frizzle anne - di para sa'kin
- lirik lagu supa bwe - contacts
- lirik lagu luiz gonzaga - os bacamarteiros