lirik lagu siddharth chauhan - khairiyat mashup
ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है
अंजाम है तय मेरा, होना तुम्हे है मेरा
जितनी भी हो दूरियाँ फिलहाल हैं
ये दूरियाँ फिलहाल हैं
ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
जिस राह पे है घर तेरा
अक्सर वहाँ से हाँ, मैं हूँ गुज़रा
शायद यही दिल में रहा
तू मुझको मिल जाए क्या पता
क्या है ये सिलसिला
जानू ना, मैं जानू ना
ओ, दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
कैसा है रिश्ता तेरा-मेरा
बेचेहरा, फिर भी कितना गहरा
ये लम्हें, लम्हें ये रेशम से
खो जायें, खो ना जायें हमसे
काफिला वक़्त का रोक ले
अब से जुदा ना हो
तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
यू ही तड़पावें, गलियाँ तेरी गलियाँ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu tiana - without dreams
- lirik lagu elomaker - koulu on paskaa
- lirik lagu joe torres (trap) - movimiento
- lirik lagu azi - cash
- lirik lagu real project - markirano
- lirik lagu jhow fé - o tempo está chegando (part. malharo)
- lirik lagu nasty8ei feat. 505prod & leo jah - que no hable así
- lirik lagu charli xcx - bounce (popcity version)
- lirik lagu joey greer - how great thou art
- lirik lagu gm - like an angel