lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu shruti rane - beyond

Loading...

[मोआना]
इन तारों से मेरा तो नाता
अब नए तारे ले मेरा नाम
ना जाने क्या होगा अब अंजान?
है फर्स निभाना मुझको आता
पर ये राहे तो है कुछ और
गैर हवाए चाहे छोड़ दू मैं ये छोर

ले जा रहा
मुझे कौन यहां से दूर
मेरे घर से और मेरे इस
जहां से दूर

है क्या उस पार?
उन बेगाने तारों में
और अनजाने खत्रों में
क्या खोदूंगी सबको?
जाऊं जो उस पार
पीछे छोड़ मैं अपनों को
क्या मैं पूरा कर सकूँगी उनके सपनों को?
कैसे जाऊं उस पार?

किसमत का लिखा फसाना
मेरे लिए है अनजाना
तो क्या मेरी तक्तीर में लिखा है मिट जाना
होते रहे
मुझे को सदा
पर अपनों को
मैं कैसे कहूं अलविदा

[मोआना & सागर यात्री]
है क्या उस पार? (e mafai he mafai e)
है बस काली गहराई (e mafai he mafai e)
है मीलों तन्हाई (e mafai he mafai e)
अपने तो सब इस पार (e mafai he mafai e)
क्या पाऊं उस पार (e mafai he mafai e)
पीछे छोड़ मैं अपनों को (e mafai he mafai e)
क्या मैं पूरा कर सकूँगी उनके सपनों को (e mafai he mafai e)
(e mafai he mafai e) कैसे जाऊं उस पार?

[मोआना]
जो मैं कभी लौटी ना
मुझे माफ करूँगी ना?

[दादी टाला]
मैं सदा ही संग तेरे हूँ
पर तुझे खीचे नई डोर

[दादी टाला, बोला]
मैं नहीं जानती तुम्हारी जंदगी कितनी बदलेगी
पर उसमें हम कितना बदले वो हमारे हाथों में है
[मोआना]
जाऊं उस पार जाऊं
जानू न कब लौटूंगी।
पर मैं लौट के आऊंगी
यकीन ये खुद पे है

[मोआना & सागर यात्री]
हूँ मैं मोआना (e mafai he mafai e)
मेरे सागर और जमीन (olo ake ake)
ना छोड़ूँगी मैं कोई भी कमी (e mafai he mafai e, ake ake)
हाँ अब तो, है मुझको, देखना वो (fakamalohi, talitonuga, te nofoaga)
जो है उस पार।


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...