lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu shreya ghoshal - tere naina maar hi daalenge

Loading...

तेरे नैना बड़े क़ातिल, मार ही डालेंगे
तेरे नैना बड़े क़ातिल, मार ही डालेंगे
क़ातिलाना, क़ातिलाना अदाओं से एक दिन
इस दिल को हँसाएँगे, रुलाएँगे, मार ही डालेंगे

तेरे नैना~नैना, तेरे नैना~नैना
क़ातिलाना बड़े नैना~नैना
तेरे नैना~नैना, तेरे नैना~नैना
क़ातिलाना बड़े नैना~नैना

क़ातिलाना, क़ातिलाना अदाओं से एक दिन
इस दिल को हँसाएँगे, रुलाएँगे, मार ही डालेंगे
तेरे नैना बड़े क़ातिल, मार ही डालेंगे

शरारत नैना करते हैं, तड़पना दिल को पड़ता है
ओ, धीरे~धीरे, हौले~हौले सिलसिला भी बढ़ता है

तेरी यादों की गर्मी से मेरा लमहा पिघलता है
दर्द को तेरी बाँहों में बड़ा आराम मिलता है
बड़ा आराम मिलता है

क़ातिलाना अदाओं से एक दिन
इस दिल को हँसाएँगे, रुलाएँगे, मार ही डालेंगे
तेरे नैना बड़े क़ातिल, मार ही डालेंगे

नैना
क़ातिलाना
नैना रे
तेरे अहसास की ख़ुशबू मेरी साँसों में बहती है
तेरे दीदार की ख़ाहिश मुझे दिन रात रहती है

तेरे आने की आहाट से मचलते हैं, महकते हैं
बिछड़ते हैं तो हर लमहा तेरी ही राह तकते हैं
तेरी ही राह तकते हैं

क़ातिलाना अदाओं से एक दिन
इस दिल को हँसाएँगे, रुलाएँगे, मार ही डालेंगे
तेरे नैना बड़े क़ातिल, मार ही डालेंगे

तेरे नैना~नैना, तेरे नैना~नैना
क़ातिलाना बड़े नैना, नैना
तेरे नैना~नैना, तेरे नैना~नैना
क़ातिलाना बड़े नैना~नैना

तेरे नैना~नैना, तेरे नैना~नैना
क़ातिलाना बड़े नैना~नैना
तेरे नैना~नैना, तेरे नैना~नैना
क़ातिलाना बड़े नैना~नैना


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...