lirik lagu shreya ghoshal - khwahishein (from "heroine")
[intro]
ख़्वाहिशों का चेहरा क्यूँ धुँधला सा लगता है?
क्यूँ अनगिनत ख़्वाहिशें हैं?
ख़्वाहिशों का पहरा क्यूँ ठहरा सा लगता है?
क्यूँ ये ग़लत ख़्वाहिशें हैं?
[verse 1]
हर मोड़ पर फिर से मुड़ जाती है
खिलते हुए पल में मुरझाती है
है बेशरम, फिर भी शरमाती हैं ख़्वाहिशें
[chorus]
ज़िंदगी को धीरे~धीरे डँसती हैं ख़्वाहिशें
आँसू को पीते~पीते हँसती हैं ख़्वाहिशें
उलझी हुई कशमकश में उमर कट जाती है
[verse 2]
आँखें मिच जाएँ जो उजालों में
किस काम की ऐसी रोशनी?
ओ, भटका के ना लाए जो किनारों पे
किस काम की ऐसी कश्ती?
आँधी ये धीरे से लाती है
वादा कर धोखा दे जाती है
मुँह फेर के हँस के चिढ़ाती हैं ख़्वाहिशें
[chorus]
ज़िंदगी को धीरे~धीरे डँसती हैं ख़्वाहिशें
आँसू को पीते~पीते हँसती हैं ख़्वाहिशें
ज़िंदगी को धीरे~धीरे~धीरे डँसती हैं ख़्वाहिशें
उलझी हुई कशमकश में उमर कट जाती है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu 4n way, kinderlil, jughead & pinq - маски (snippet 06.02.2024)*
- lirik lagu kirin j callinan - if i could sing
- lirik lagu jacob geoffrey - i feel stupid
- lirik lagu yanni 2k - angels & birthstones
- lirik lagu el drogas - en punto muerto (libros prestados)
- lirik lagu la dear - retro
- lirik lagu anıl piyancı - ghetto
- lirik lagu pharrá - e agora jose?
- lirik lagu 内田雄馬 (yuma uchida) - shot
- lirik lagu lata mangeshkar - aayega aanewala (from "mahal")