lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu shreya ghoshal - ये क्या हुआ (yeh kya hua)

Loading...

जाने ये क्या हुआ, जाने ये क्या हुआ
हम दोनों का यूँ मिलना ऐसे पास आना
जाने ये क्या हुआ, जाने ये क्या हुआ
अब हर पला अनजाना है देखो होना है और क्या
जाने क्यू लगता है धीरे से
हौले से गीत कोई दिल है गा रहा
जाने क्यू लगता है अब जैसे
हर लम्हा हर पल हैं मुस्कुरा रहा
जाने क्यू लगता है धीरे से
हौले से गीत कोई दिल है गा रहा
जाने क्यू लगता है अब जैसे
हर लम्हा हर पल हैं मुस्कुरा रहा

तुम्हे है पता मैंने पहली बार जो देखा तुम्हे
मुझे ये लगा चाहू भी तो कैसे पा सकूँगा तुम्हे
सपना था एक दिन तो मै हु तुम हो
तुम धीरे से बोलो तुमको अपना माना है
देखो होना है और क्या
जाने क्यू लगता है धीरे से
हौले से गीत कोई दिल है गा रहा
जाने क्यू लगता है अब जैसे
हर लम्हा हर पल हैं मुस्कुरा रहा

कहु क्या भला तुम्ही को तो मै चाहता हु सुनो
तुम्हे जो मिला मैंने जाना मै भी जिंदा हु सुनो
कहु मै क्या तुमको मै हु तुम हो
बस इतना सुन लो तुमपे कोई दीवाना है
होना है और क्या जाने ये क्या हुआ
अब तो हर पल अनजाना है
देखो होना है और क्या


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...