lirik lagu shreya ghoshal & sonu nigam - main agar kahoon (from "om shanti om")
[intro: sonu nigam]
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ?
[pre~chorus: sonu nigam]
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ?
किसी ज़बाँ में भी वो लफ्ज़ ही नहीं
कि जिनमें तुम हो क्या, तुम्हें बता सकूँ
[chorus: sonu nigam]
मैं अगर कहूँ, “तुम सा हसीं
कायनात में नहीं है कहीं”
तारीफ़ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
[instrumental~break]
[verse 1: sonu nigam]
शोख़ियों में डूबी ये अदाएँ चेहरे से झलकी हुई हैं
ज़ुल्फ़ की घनी~घनी घटाएँ शान से ढलकी हुई हैं
लहराता आँचल, है जैसे बादल
बाँहों में भरी है जैसे चाँदनी, रूप की चाँदनी
[chorus: sonu nigam]
मैं अगर कहूँ, “ये दिलकशी
है नहीं कहीं, ना होगी कभी”
तारीफ़ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
[instrumental~break]
[verse 2: shreya ghoshal]
तुम हुए मेहरबाँ तो है ये दास्ताँ
ओ, तुम हुए मेहरबाँ तो है ये दास्ताँ
अब तुम्हारा~मेरा एक है कारवाँ
तुम जहाँ, मैं वहाँ
[chorus: sonu nigam]
मैं अगर कहूँ, “हमसफ़र मेरी
अप्सरा हो तुम या कोई परी”
तारीफ़ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं
[pre~chorus: sonu nigam]
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ?
किसी ज़बाँ में भी वो लफ्ज़ ही नहीं
कि जिनमें तुम हो क्या, तुम्हें बता सकूँ
[chorus: sonu nigam]
मैं अगर कहूँ, “तुम सा हसीं
कायनात में नहीं है कहीं”
तारीफ़ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu psassa & crystal f - gaffer
- lirik lagu mini pop kids - loser like me
- lirik lagu mr. luck & lil cheese touch - meme rappers united cypher (vibe remix)
- lirik lagu gavn! - i'll be damned (stripped)
- lirik lagu мари краймбрери (mari kraimbrery) - домовой (domovoy)
- lirik lagu zkr - 591
- lirik lagu q strange - run and hide
- lirik lagu jk-47 & jay orient - correction
- lirik lagu watson moon - annika
- lirik lagu prophet p - серега орешкин сифон