 
lirik lagu shreya ghoshal, annkur r pathakk & sachin urmtosh - mera hua (female)
[shreya ghoshal “mera hua (female)” के बोल]
[verse 1]
कितनी बातें करनी तुमसे
रह गई मुझको, मेरे सनम
ये भी तो था कहना तुमसे
हो गई तेरी मैं हर जनम
[pre~chorus]
मर के भी तो ज़िंदा मुझमें
रह जाएगा तू, हाँ
[chorus]
ना हो के भी पास मेरे, तू मेरा हुआ
तुझसे ही तो सांसें चले, तू मेरा हुआ
दिल पे है एहसान मेरे, तू मेरा हुआ
कौन यहाँ यूँ प्यार करे, तू मेरा हुआ
[instrumental break]
[verse 2]
ना शिकायत करी, ना ही शर्त रखी
एक तरफ़ा ही तूने मोहब्बत करी
बात ये सोच के आए रोना मुझे
प्यार मेरा तुझे क्यों मैं दे ना सकी
हाथ से गिर गए हैं लकीरें कहीं
दिल में है तू मेरे, क़िस्मत में नहीं
[pre~chorus]
मर के भी तो ज़िंदा मुझमें
रह जाएगा तू, हाँ
[chorus]
ना हो के भी पास मेरे, तू मेरा हुआ
तुझसे ही तो सांसें चले, तू मेरा हुआ
दिल पे है एहसान मेरे, तू मेरा हुआ
कौन यहाँ यूँ प्यार करे, तू मेरा हुआ
[outro]
आ, आ, आ~आ~आ, आ
आ, आ, आ~आ~आ, आ
आ, आ, आ~आ~आ, आ
आ, आ, आ~आ~आ, आ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu min - loser
- lirik lagu dominsuu - sinungaling
- lirik lagu wei (위아이) - gravity
- lirik lagu binz da poet - em
- lirik lagu golden boots - world of danse
- lirik lagu kaly (rapper) - daisies (interlude)
- lirik lagu begin at zero - harvest altar
- lirik lagu revetg - last kiss
- lirik lagu its_en - 25
- lirik lagu karo, camey - dämmerung