lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu shraddha kapoor - phir bhi tumko chaahungi

Loading...

बाहों में तेरी आके लगा
मेरा सफर तो यहीं तक है
तुमसे शुरू तुम पे ही खतम
मेरी कहानी तुम्हीं तक हैहै

दिल को जो दे राहत सी
तुझ में है वो ख़ामोशी
सौ बार तलाश लिया खुदको
कुछ तेरे सिवा ना मिला मुझको

सांसों से रिश्ता तोड़ भी लूं
तुमसे तोड़ ना पाऊंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी
इस चाहत में मर जाऊंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी

आंखें खुले तो मैं देखूं तुझे
सिर्फ यही फरमाइश है
पहली तो मुझको याद नहीं
तू मेरी आखरी ख्वाइश है

सेहलू में अब तेरी कमी
मुझसे ये होगा ही नही
तुम ऐसे मुझमें शामिल हो
तुम जान मेरी तुम ही दिल हो

शायद मैं भुला दूं खुद को भी
पर तुमको भूल ना पाऊंगी

मैं फिर भी तुमको चाहूंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी
इस चाहत में मर जाऊंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...