lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu shivvyy - zinda hu main

Loading...

[shivvyy “zinda hu main” के बोल]

[verse 1]
ख़्वाब थे कितने सँवारे
सब बिखर रहे, गए टूट
पन्नों पे थे अरमाँ उतारे
रहे अनकहे, थे ना ये झूठ

[pre~chorus]
मैंने सोचा ना था
मुझे इतने से पल में भूल तू जाएगा
तो सच ये बता
अब मेरे बिना क्या रह तू पाएगा

[chorus]
ज़िंदा हूँ मैं, पर तेरी कमी
प्यार में रोना आखिर है क्यों लाज़मी
के लौट आए तू, मैं चाहूँ यही
तेरे इंतज़ार में आँखें हैं थक~सी गई

[verse 2]
नज़ारे भी लगे हैं फीके
जो तू मेरे पास नहीं है
तेरे बिन जीना कैसे, मैं जानूँ ना
खोया~खोया रहता हूँ हर पल
ये दूरी अब रास नहीं है
तू ही सुकूँ था मेरा घर अब, मैं जाऊँ कहाँ
[pre~chorus]
सब करके तबाह, तुझे क्या है मिला
ज़रा मुझको बताएगा
तुझसे जो जुदा ये दिल, हाँ, मेरा अब
रह ना पाएगा

[chorus]
ज़िंदा हूँ मैं, पर तेरी कमी
प्यार में रोना आखिर है क्यों लाज़मी
के फ़िक्र तेरी आज भी
तेरे इंतज़ार में आँखें हैं थक~सी गई

[outro]
ज़िंदा हूँ, मैं ज़िंदा हूँ
ज़िंदा हूँ मैं, पर तेरी कमी
भूला ना मैं सारे वादे आज भी


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...