lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu shivam singh [hog beats] - tum hi ho

Loading...

हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा। (x2)

तुझसे जुदा गर हो जाएंगे
तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा।

क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो।
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो।

तेरा मेरा बंधन है ऐसा
जैसे धागा हो सांसों का।
हर लम्हा तुझमें ही जीता
तू ही सपना है आँखों का।

कोई लम्हा मेरा न हो तेरे बिना
हर सांस में बस तेरा नाम।

क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो।
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो।
तू है दुआ भी, तू ही सज़ा भी
तू ही करम है, तू ही खता भी।
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
हर दर्द दिल से मिटा डाला।

तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा
तेरे बिना मैं अधूरा पड़ा।

क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो।
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो। (x2)


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...