lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu shivam singh [hog beats] - andheron mein chhod diya

Loading...

verse 1 / पहला अंतरा)
तेरी बाहों में था जो सुकून का जहां
निकला वो भी बस एक मीठा वहम।
बांध के सपने, तूने मुझे तोड़ दिया
हंसते हुए मेरा हाथ छोड़ दिया।

(pre~chorus / प्री~कोरस)
कैसे तूने मेरी चाहत को ठुकरा दिया?
दिल के टुकड़ों का भी हक ना दिला दिया?

(chorus / कोरस)
अंधेरों में छोड़ दिया, बेवजह, बेखबर
सपनों की चिता जली, मैं थी खड़ी दर~ब~दर।
तेरी यादें भी अब तो ज़हर लगती हैं
रातें भी मेरी मुझसे डर लगती हैं।

(verse 2 / दूसरा अंतरा)
तेरी हर बात में थी कोई नई साज़िश
मेरा दिल था सच्चा, तेरा प्यार था फिनिश।
जो मेरे लफ़्ज़ों में रहता था तू
आज अजनबी सा लगता है तू।

(bridge / पुल)
जा, अब किसी और की दुनिया मिटा
फिर किसी मासूम से इश्क़ का खेल रचा।
पर याद रख, जब तेरा दिल टूटेगा
तू भी तन्हाइयों में कहीं छूटेगा।
(chorus ~ repeat / कोरस दोहराएं)
अंधेरों में छोड़ दिया, बेवजह, बेखबर
सपनों की चिता जली, मैं थी खड़ी दर~ब~दर।
तेरी यादें भी अब तो ज़हर लगती हैं
रातें भी मेरी मुझसे डर लगती हैं।

(outro / अंत)
अब ना दुआ में, ना बद्दुआ में तेरा नाम
मैंने मिटा दिया तुझे अपने हर पन्ने से तमाम।
अब जो भी आएगा, वो दिल से निभाएगा
झूठे वादों का ये दौर अब ना दोहराएगा।


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...