lirik lagu shilpa rao - aisi sazaa
Loading...
[intro]
ऐसी सज़ा देती हवा
तन्हाई भी तन्हा नहीं
[chorus]
ऐसी सज़ा देती हवा
तन्हाई भी तन्हा नहीं
नींदें भी अब सोने गई
रातों को भी परवाह नहीं
[verse 1]
ऐसे में बारिश की बूँदों से अपनी साँसों को सहला भी दो
बढ़ती हवाओं के झोंकों से दिल को नग़्मा कोई ला भी दो
पलकों की कोरों पे बैठी नमी को धीमे से पिघला भी दो
ये ज़िंदगी ऐसी ही थी, तुमने कभी जाना नहीं
[verse 2]
जीवन की राहों में आना या जाना बता के नहीं होता है
जाते कहीं हैं, मगर, जानते ना कि आना वहीं होता है
खोने की ज़िद में ये क्यूँ भूलते हो कि पाना भी होता है?
वो पल अभी वैसा ही है, छोड़ा था जो जैसा नहीं
[chorus]
ऐसी सज़ा देती हवा
तन्हाई भी तन्हा नहीं
नींदें भी अब सोने गई
रातों को भी परवाह नहीं
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu the boys (vr) - 24 hour song - the boys
- lirik lagu thf lil law - come thru
- lirik lagu clarke wright - wash away the sin
- lirik lagu сизрс (sizrs) - всё ушло (everything is gone)
- lirik lagu chaild (lux) - hold on
- lirik lagu demi kanon - castle in the sky
- lirik lagu psychomgmt - mirrors
- lirik lagu moriones - tékozlók
- lirik lagu unknown artist - when you were with me
- lirik lagu ginchy - uninvited