lirik lagu shen b - fanta
[shen b “fanta” के बोल]
[intro]
यार, बड़ी बार ये लौंडे मेरे पास आते हैं
बोलते हैं, “भाई, आप तो, रैपर हो ना?”
करोगे कुछ chemical शेमिकल?
मैं हमेशा मना करता हूँ
and i’ll tell you why
[verse 1]
आंह
back on a summer night of 2015
हम सबने गेट तापा बना night out का scene
मैं सबसे छोटा था और साथ मेरे 4 की team
hot box साली गाड़ी दौड़ी 120 (आंह)
किसी की परवाह हमें? (घंटा)
गरम खून ना कोई aim ना agenda
अंधेरी रात, दूर दूर कोई ना बंदा
तो लौंडों ने बैग से फिर निकाल ली एक fanta
सबने मारे थे घूंट दो, मैंने खींचे
दो, फिर तीन, फिर चार, फिर सात, क्या बात?
कुछ देर बाद सब हसने लगे और
मेरी तरफ मुड़के बोला, अभी ठीक है ना यार?
अभी ठीक है? मतलब क्या तुम्हारा?
कुछ होने वाला ऐसा जो कोई मुझे नहीं बता रहा?
फिर bb बोल पड़ा सालों तंग नहीं करो
इससे छेड़ो नहीं, यह तो खाली बचा है बेचारा
खैर, मेरा ध्यान कहीं और था
speaker’on पे बजे ‘sad movies’ orca
gear को दबा के रखा, गाड़ी को भगाके रखा
tyre’on की चीखें लगे real life ‘forza’
काली वो रात और मैं खिड़की से देखूँ जहां
उस शोर की खामोशी अभी भी यादों में जवान
आगे जो हुआ कभी सोचा ही नहीं था
वो गनीमत है खुदा की
कि अभी भी हूं यहीं खड़ा
[chorus]
हैं हवाओं में ना माने जाना किसकी
जो खयालों में शरारतें ना दिखती
जम्मू शहर घूमे लौंडे थोड़े tipsy
लौंडे risky, हां लौंडे risky
हैं हवाओं में ना माने जाना किसकी
जो खयालों में शरारतें ना दिखती
जम्मू शहर घूमे लौंडे थोड़े tipsy
लौंडे risky, हां लौंडे risky
[verse 2]
निज्जु, ocb पास कर ना यार
आंह
मैं बैठा चुप और वो 4 पूरे मस्त थे
कैसे ना होते उनके हाथ में काश थे
मुझे बोला क्यों है बैठा bt में?
कैसे बताऊँ मेरी दुनिया चल रही 4 fps पे
अचानक सीने पे पड़ा ऐसा भार
कसम खुदा की मैं ना लेना पाया सांसें चार
नज़र पुराने tv जैसी चींटियां हज़ार
मेरी रूह मेरे जिस्म से थी 3 इंच बाहर
फिर क्या? मैं बोला d~mn it
cause करने लगा था panic
उस सेकंड में लगा, can it?
कि my soul’s about to vanish
और sanity लगे challenging
body भी जैसे mannequin
आँखों में माँ का चेहरे बोले
कैसे जीएं तेरे बिन?
bb को बोला कहीं सर रख सकता हूँ?
वो बोला, “ले कांधा, ख्याल रखता हूँ”
हां मैंने बोला अभी सर रखता हूँ
जैसे सर रखा, आँखें बंद, सब blackout
[bridge]
लगे डूब रहा हूँ, आगे पीछे मेरे कोई नहीं
लगे टूट रहा हूँ, समेटेगा भी कोई नहीं
लगे डूब रहा हूँ, आगे पीछे मेरे कोई नहीं
लगे टूट रहा हूँ
[verse 3]
आई होश में था झील के किनारे
बेंच पे बैठा और सर bb के सहारे
पानी का शोर और दूर चिड़ियों की पुकारें
ज़मीन की टाइल्स में मुझे चेहरे नज़र आ रहे (आंह)
जैसे लगा कि अब होश में आ जाऊं
सर घूमा, आँखें बंद, फिर blackout ~drowning~
आई होश में था चाय की दुकान पे
लौंडे भरें सिप और पकोड़े मेरे सामने
उठाके खा गया जानी जो आया मेरे हाथ में
और चबा भी ना पाया जब लगे जी दांत कांपने
जैसे लगा कि अब होश में आ जाऊं
सर घूमा, आँखें बंद, फिर blackout ~drowning~
आई होश में अपने घर के बाहर
कार की बैक सीट पे लेटा परेशान वो 4
मुझपे पानी फेंका बोले, अभी ज़िंदा है ना यार?
पहुँचाया मुझे रूम में और हो गए फ़रार
ऐसा सोया नहीं उठा जानी 3 दिन
ना पूछा हाल मेरा डर या था guilt trip?
लगाया कॉल फिर bb को बोला क्या सीन?
मुझे हुआ ऐसा क्या कि राही कोई होश नहीं?
[pre~chorus]
फिर bb बोला, वो तुझे फ़ैंटा याद है ना?
जो तू घूंट मार मारके पी गया था
मैंने बोला, “हाँ, तो क्या?”
उसने कहा, “उसमें फ़ैंटा कम और ज़्यादा थी, codeine”
codeine?
what the fu…
[chorus]
हैं हवाओं में ना माने जाना किसकी
जो खयालों में शरारतें ना दिखती
जम्मू शहर घूमे लौंडे थोड़े tipsy
लौंडे risky, हां लौंडे risky
हैं हवाओं में ना माने जाना किसकी
जो खयालों में शरारतें ना दिखती
जम्मू शहर घूमे लौंडे थोड़े tipsy
लौंडे risky, हां लौंडे risky
[outro]
तो बच्चों ये थी कहानी
and this is the reason i don’t do chemicals
rest in peace bb
i know जहां भी होगा खुश होगा
to all the friends and families, that we’ve lost over these years
to this menace called “drugs”
love, peace
shen b
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu lamboluk - wohnung
- lirik lagu tom skeemask - forever hustle
- lirik lagu king gizzard & the lizard wizard - inner cell but reversed
- lirik lagu van (swe) - ice got my love
- lirik lagu lilagxny - травма
- lirik lagu tim hill - bitter drip
- lirik lagu roni0block - elden ring ft luv resval & norev
- lirik lagu black lines - death and obscurity
- lirik lagu koopsta knicca - whatcha gonna do (original version)
- lirik lagu pixl (edm) - buzz kill