lirik lagu shashwat sachdev - beh chala
ज़िंदगी हा
थोड़े थोड़े फ़ासले थे
कुछ तेरे कुछ मेरे क्यूँ दरमियाँ
ज़िंदगी हा
थी जो शिकायतों को
कुछ तूने कुछ मैंने सुलझा लिया
ज़िंदगी हा
थोड़े थोड़े फ़ासले थे
कुछ तेरे कुछ मेरे क्यूँ दरमियाँ
ज़िंदगी हाँ
थी जो शिकायतों को
कुछ तूने कुछ मैंने सुलझा लिया
तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू भी चल कभी
तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू चल कभी
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
आधे आधे यहीं
आधे और कहीं
ज़िंदगी हा
टूटे टूटे तीनकों को
चुन लें हम बून लें हम इक आशियाँ
ज़िंदगी हा
छोटे छोटे पर लेकर
चल देखें जाएँ कहाँ आसमान
क़तरा क़तरा मैं तुझे चुनता रहा
क़तरा क़तरा फिर तू भी बिखर गयी
क़तरा क़तरा मैं तुझे चुनता रहा
क़तरा क़तरा तू बिखर गयी
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
वो..
हैं हम मिले सौ सौ दफ़ा
फिर भी क्यूँ तू मिले अजनबी की तरह
है मंज़िलें सब कहीं यहाँ
फिर भी रास्तों में रास्ते उलझ रहे यहाँ
कितना भी मैं चलूँ तेरी ओर
होती कम ही नहीं क्यूँ कभी दूरियाँ
तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू भी चल कभी
तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू चल कभी
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
आधे आधे यहीं
आधे और कहीं
ज़िंदगी हा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu be good - nightbus
- lirik lagu antònia font - canta
- lirik lagu jennifer holliday - givin' up
- lirik lagu rick hall - i'd rather go blind
- lirik lagu ace spade & jwtm - hyfr (heck yeah flippin' right)
- lirik lagu françoise hardy - voil (remastered)
- lirik lagu bąbel (pl) - krąg nieznajomych
- lirik lagu kanye west - good music bet cypher
- lirik lagu marlon paul - allegiance
- lirik lagu daniel santacruz - que no quede huella