![lirik.web.id](https://lirik.web.id/tema/logo.png)
lirik lagu shashaa tirupati - hum thay seedhe saadhe
हम थे सीधे~सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है
रात में ये चोरी करें, दिन में कोतवाल हुई है
हम थे सीधे~सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है
ऐसे तू मिली है, जैसे शाम को हवा
तू ही रास्ते की ठोकर और तू ही दवा
ऐसे तू मिली है, जैसे शाम को हवा
तू ही रास्ते की ठोकर और तू ही दवा
बेशुमार है, तू ख़ुमार है, तू ख़ुमार है
ख़ाली घूमती थी नज़र, तुझ पे अब बहाल हुई है
हम थे सीधे~सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है, हुई है
ओ, अब कहाँ यहाँ से जाना, बस तुझे पता
हर छुपा हुआ ख़ज़ाना, बस तुझे पता
रात में घुला उजाला, बस तुझे पता
हमने कैसे दिल सँभाला, बस तुझे पता
हम निहाल हैं, तू कमाल है, तू कमाल है
जो क़रार सा हो ज़ेहन में तू वही ख़याल हुई है
हम थे सीधे~सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है, हुई है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu 86tvs - spinning world
- lirik lagu outcast block - you ain't outcast
- lirik lagu claudio villa - 100mila baci
- lirik lagu אביתר בנאי - ksheze amok - כשזה עמוק - eviatar banai
- lirik lagu relly gunz - sweep time
- lirik lagu johniecanine - don't scream
- lirik lagu bones - ibelieveyou,butmyglock19don't
- lirik lagu sator1 - не верю (don't believe)
- lirik lagu kaizar (rapscallions) - retvrn of darkness and evil
- lirik lagu melody (us) - obsessed