lirik lagu sharib toshi - zid
[chorus]
चाहूँ तुझे ख़ुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की ये ज़िद भी है
होके रहे तू भी मेरा
[pre~chorus]
आ, मैं हो जाऊँ तू, नज़रें मिला
मैं तुझको नज़र आऊँ तुझमें भी
[chorus]
चाहूँ तुझे ख़ुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की ये ज़िद भी है
होके रहे तू भी मेरा
[verse 1]
मेरा है तू, बस है मेरा
कहीं भी जा, मुझमें ही आ
पत्थर हूँ मैं, आ तोड़ के
तू आईना बना मुझे ज़रा
[chorus]
ओ, चाहूँ तुझे ख़ुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की ये ज़िद भी है
होके रहे तू भी मेरा
[verse 2]
आएगा जो अपने दरमियाँ
गिर पड़ेगा उस पे आसमाँ, हाँ, हाँ रे, हाँ
आ, करें गुनाह चल कहीं
हम कोई फ़रिश्ता तो नहीं, ना, ना रे, ना
[pre~chorus]
क्यूँ ना हो जाएँ संग
हम ख़ुद ही में ख़तम
[chorus]
चाहूँ तुझे ख़ुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की ये ज़िद भी है
होके रहे तू भी मेरा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu dogpark - now it's over
- lirik lagu dontstare. - nox vitae (house edit)
- lirik lagu britneyplastique - chalupa
- lirik lagu wekko - perish
- lirik lagu babebee - next2u
- lirik lagu goa - what a wonderful world
- lirik lagu lobo el - ko technique
- lirik lagu gbg flocks - mafia one mic freestyle
- lirik lagu the lemon twigs - church bells
- lirik lagu joaqm - jim le prince du château à vincennes