lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sharib toshi - zid

Loading...

[chorus]
चाहूँ तुझे ख़ुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की ये ज़िद भी है
होके रहे तू भी मेरा

[pre~chorus]
आ, मैं हो जाऊँ तू, नज़रें मिला
मैं तुझको नज़र आऊँ तुझमें भी

[chorus]
चाहूँ तुझे ख़ुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की ये ज़िद भी है
होके रहे तू भी मेरा

[verse 1]
मेरा है तू, बस है मेरा
कहीं भी जा, मुझमें ही आ
पत्थर हूँ मैं, आ तोड़ के
तू आईना बना मुझे ज़रा

[chorus]
ओ, चाहूँ तुझे ख़ुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की ये ज़िद भी है
होके रहे तू भी मेरा
[verse 2]
आएगा जो अपने दरमियाँ
गिर पड़ेगा उस पे आसमाँ, हाँ, हाँ रे, हाँ
आ, करें गुनाह चल कहीं
हम कोई फ़रिश्ता तो नहीं, ना, ना रे, ना

[pre~chorus]
क्यूँ ना हो जाएँ संग
हम ख़ुद ही में ख़तम

[chorus]
चाहूँ तुझे ख़ुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की ये ज़िद भी है
होके रहे तू भी मेरा


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...