lirik lagu sharib toshi feat. arijit singh - saanson ko
साँसों को जीने का इशारा मिल गया
डूबा मैं तुझमें तो किनारा मिल गया
साँसों को जीने का इशारा मिल गया
ज़िन्दगी का पता दोबारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा-ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे, बिन तेरे, दिल ये था ग़मज़दा
आराम दे तू मुझे बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए तेरे वास्ते मैं जगा (मैं जगा)
आराम दे तू मुझे बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए तेरे वास्ते मैं जगा
मेरे हर दर्द की गहराई को महसूस करता है तू
तेरी आँखों से ग़म तेरा मुझे मालूम होने लगा
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
मैं राज़ तुझसे कहूं हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ्तगू अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा
मैं राज़ तुझसे कहूं हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ्तगू अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा
जुदा जब से हुआ
तेरे बिना खामोश रहता हूं मैं
लबों के पास आ
अब तू मेरी आवाज़ बन जा ज़रा
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा-ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे, बिन तेरे दिल ये था ग़मज़दा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu daoirí farrell - galway shawl
- lirik lagu mala agatha - selingkuh terang-terangan
- lirik lagu sayap laki - janji untuk setia
- lirik lagu niña arny & vince sendrijas - m.m.k.
- lirik lagu natti natasha - la mejor version de mi
- lirik lagu inter arma - citadel
- lirik lagu ward thomas - shine
- lirik lagu daniela bessia 安达 - una marca en mi
- lirik lagu andrea demirovic - ja sam ti san
- lirik lagu carlos baute - perdido