lirik lagu shankar mahadevan - maa
Loading...
मैं कभी बतलाता नहीं पर अँधेरे से डरता हूँ मैं माँ
यूँ तो मैं दिखलाता नहीं तेरी परवाह करता हूँ मैं माँ
तुझे सब है पता हैं ना माँ?
तुझे सब है पता…
मेरी माँ
भीड़ में यूँ ना छोड़ों मुझे
घर लौट के भी आना पाऊँ माँ
भेज ना इतना दूर मुझको तू
याद भी तुझको आना पाऊँ माँ
क्या इतना बुरा हूँ मैं माँ?
क्या इतना बुरा…
मेरी माँ
जब भी कभी पापा मुझे ज़ोर~ज़ोर से झूला झूलाते है माँ
मेरी नज़र ढूँढे तुझे, सोचूँ यही तू आ के थामेगी माँ
उनसे मैं ये कहता नहीं, पर मैं सहम जाता हूँ माँ
चेहरे पे आने देता नहीं, दिल ही दिल में घबराता हूँ माँ
तुझे सब है पता हैं ना माँ?
तुझे सब है पता…
मेरी माँ
ओ, मैं कभी बतलाता नहीं पर अँधेरे से डरता हूँ मैं माँ
यूँ तो मैं दिखलाता नहीं तेरी परवाह करता हूँ मैं माँ
तुझे सब है पता हैं ना माँ?
तुझे सब है पता…
मेरी माँ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu implaccable - diamants brillent
- lirik lagu marco borsato - wit licht (akoestisch)
- lirik lagu jeremy pascal - valentine's day
- lirik lagu 7 minutoz - rap do deidara (naruto)
- lirik lagu k-dee - k-swinga
- lirik lagu blake mclain - here and now
- lirik lagu b.slade - nowhere fast tonite
- lirik lagu mc igu feat. yunk vino - la
- lirik lagu kim petras - tropical
- lirik lagu buddy brown - delivery time