lirik lagu shalmali kholgade - shayarana
झीनी है, भीनी है, खुशबू तेरी है, मैं महक रही हूँ
झीनी है, भीनी है, खुशबू तेरी है, मैं महक रही हूँ
खट्टी है, मीठी है, बोलियाँ तेरी हैं, मैं चहक रही हूँ
तू चाहत पुरानी, शरारत नई है
यक़ीं तो दिला दे, तू है या नहीं है
आए~हाए, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई~हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई~हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
गुनगुनाने लगी, आशिक़ाना हुई
हुई~हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
oh, oh~ooh, whoa, oh, शायराना हुई
मैं शायराना, शायराना, शायराना हुई
चाँद छल के चल दिया है, दिन में ही निकल लिया है
ख़्वाब तोड़ लाया है मेरे लिए नए
आगे~पीछे बाँहें खींचे उड़ रही हैं ये हवाएँ
राहें ढूँढ लाई हैं मेरे लिए नई
शायराना~शायराना, हो गई मैं शायराना
शायराना~शायराना, शा~रा~रा~रा~रा~रा, शायराना
तू हसरत पुरानी, तू आदत नई है
यक़ीं तो दिला दे, तू है या नहीं है
आए~हाए, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई~हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई~हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
गुनगुनाने लगी, आशिक़ाना हुई
हुई~हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
oh, oh~ooh, whoa, oh, शायराना हुई
कहें जो सखियाँ, सुने जो तकियाँ, तू है वो कहानी
हाँ, कहें जो सखियाँ, सुने जो तकियाँ, तू है वो कहानी
दौड़ी जो नस में, रहे ना बस में, तू है वो रवानी
मैं जिस पे फ़िदा हूँ, अदा बन गया तू
जो सच हो गई वो दुआ बन गया तू
कि हाय, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई~हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई~हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
शायराना, oh~oh, शायराना
oh~oh, शायराना, शायराना, शायराना
शायराना~ना~ना~ना~ना, शा~रा~रा~रा~रा~ना
शायराना हुई, yeah, शायराना हुई, शायराना हुई
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu mellsher - твоя мишень (your target)
- lirik lagu ромчик 2005 (romchik 2005) & telega - всё в силе (everything is valid)
- lirik lagu onlycarlx - ricordi passati
- lirik lagu jreg - there's something wrong with my ai girlfriend's face
- lirik lagu new model army - cold wind
- lirik lagu bears in trees - things that look like mistakes
- lirik lagu 和泉一織, 和泉三月 &七瀬陸 (iori izumi, mitsuki izumi & riku nanase) - polished
- lirik lagu jon-marc andre endsley - victor
- lirik lagu kevin gates - super general 2
- lirik lagu ajr - touchy feely fool (city sessions (amazon music live))