lirik lagu shaarib - ishq maine paaya
Loading...
दिल पे जो गुज़री है यहाँ
करें कैसे बयां, तू बता
तुझको तुझी से मांग कर
तुझी से कह रहा अलविदा
रूह तक चल के आने दे मुझको
तेरे साए से मेरी परछाई मिलने दे
इश्क़ मैने पाया तेरे हाथों की लक़ीरों में
बाँध ले आवारा इन साँसों को ज़ंजीरों में
इश्क़ मैने पाया तेरे हाथों की लक़ीरों में
बाँध ले आवारा इन साँसों को ज़ंजीरों में
क्यूँ.. होंठ मेरे बातें तेरी हैं?
क्यूँ.. जिस्म मेरा साँसें तेरी हैं?
दर्द में भी मैं तन्हा हूँ
जाने क्यूँ खोया रहता हूँ
दर्द में भी मैं तन्हा हूँ
जाने क्यूँ खोया…
इश्क़ कर ले या दे सज़ा मुझको
अपनी नज़रों में दे पनाह मुझको जान-ए-जां
इश्क़ मैने पाया तेरे हाथों की लक़ीरों में
बाँध ले आवारा इन साँसों को ज़ंजीरों में
इश्क़ मैने पाया तेरे हाथों की लक़ीरों में
बाँध ले आवारा इन साँसों को ज़ंजीरों में
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu sabina y páez - enemigos íntimos
- lirik lagu ajj - rejoice
- lirik lagu axel flóvent - youthful hearts
- lirik lagu the denver gentlemen - all my lady's women
- lirik lagu yoshua - on the radio
- lirik lagu omenxiii - there’s a glitch
- lirik lagu el último ke zierre - un poco mas
- lirik lagu superbee & changmo - maserati & porsche
- lirik lagu charles hamilton - (at) photoshop
- lirik lagu kxptn - retiens le blase