lirik lagu satyajeet jena - chahunga main tujhe hardam
चाहूँगा मैं तुझे हरदम, तू मेरी ज़िन्दगी
माँगू रब से तेरी खुशियाँ, ये मेरी बंदगी
चाहूँगा मैं तुझे हरदम, तू मेरी ज़िन्दगी
माँगू रब से तेरी खुशियाँ, ये मेरी बंदगी
जुनूँ मेरा तुझे पाना
संग जीना, संग मरना
यही है दिल्लगी
ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
तुम्हें देखे बिना सारा जग सूना
मुमकिन नहीं है तेरे बिना जीना
सोचता हूँ पल-पल तेरी ही बातें
ना कटे ये दिन मेरा, ना कटे ये रातें
जुनूँ मेरा तुझे पाना
संग जीना, संग मरना
यही है दिल्लगी
ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
मुझको पता है मुश्किल है मिलना
दुश्मन बनेगा सारा ज़माना
तुम साथ दो अगर, फ़िकर किस बात की?
तुम जो नही तो, ज़िन्दगी क्या काम की?
जुनूँ मेरा तुझे पाना
संग जीना, संग मरना
यही है दिल्लगी
ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम
चाहता रहूँ जनम-जनम
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu david villavicencio - encendiendo la mecha
- lirik lagu teqkoi feat. mouse - stay with me
- lirik lagu the cockroaches - poison girl
- lirik lagu learyx - in love
- lirik lagu flakes power - 1 milhão de gemas
- lirik lagu edvan cardoso - juiz de toda a terra
- lirik lagu bexey - mirror on the wall
- lirik lagu elle limebear - maker of the moon
- lirik lagu hot flash heat wave - how i feel now
- lirik lagu heart attack man - out for blood