
lirik lagu satveer singh baudhd - teri adat
तू मेरी रोशनी दिल की
में तेरे दिल का तारा हूं ।
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
तेरी आदत का मारा हूं
तेरे हाथों में देखी है
वो रेखा इश्क की मैने ।
वो हाथ मेरे बन जाएं
बावली फिर तो क्या कहने।
पैर की पायल हूं तेरी
तेरे दिल का सहारा हूं।
तेरे दिल का सहारा हूं।
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
ये चेहरा देखना तेरा
मुझे क्यों अच्छा लगता है ।
तू हस दे एक पल पगली
कोई सपना सा लगता है।
तू बारिश मेरे आंगन की
में नैनों की वो धारा हूं ।
में नैनों की वो धारा हूं ।
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
कहानी एक दोनों की
इरादा नेक है मेरा ।
तुझे ही रात दिन चाहना
काम ही एक है मेरा ।
में दुनियां भर में बिखरा था
तेरी आंखों ने संवारा हूं ।
तेरी आंखों ने संवारा हूं ।
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
तेरी बातों को सुनता हूं
कोई मुझे गीत सा लागे।
ये जन्मों जन्मों की यारा
कोई मुझे रीत सी लागे।
लिखा सतवीर ने तुझको
में तेरे मन का किनारा हूं ।
में तेरे मन का किनारा हूं ।
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu marco mengoni - io ti aspetto (live)
- lirik lagu issa gold - indulge
- lirik lagu shak corleone - bad boys
- lirik lagu sonnyjim & lee scott - dude, where's my car?
- lirik lagu northern electric - night flash disco
- lirik lagu clixr - silkscreen - house mix
- lirik lagu finna (binoid) - холодная темнота (cold darkness)
- lirik lagu yurms - no hard feelings
- lirik lagu ólafur þórarinsson - kvöldsigling
- lirik lagu cudea & ashy 43 - запакуйся (pack it up)