lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sangeet haldipur, siddharth haldipur & rashmin dighe - bheegey baarish mein

Loading...

[sangeet haldipur, siddharth haldipur & rashmin dighe “bheegey baarish mein” के बोल]

[chorus]
भीगे बारिश में यूँ ही
अब कोई फिकर ही नहीं
पल दो पल ये चाँदनी है और ये आशिक़ी है
ख़ाब से भी हसीं
कैसी ये दीवानगी
जाने क्या है ये दिल्लगी
कुछ तो है आँखों में तेरी वो बात अनकही सी
ख़ाब से भी हसीं, यारा
हाँ, यारा

[bridge]
होठों पे थरथराती एक उलझन है
रात सर्द है ज़रा सी
दो पल के लिए आज खो भी जाने दे मुझे
तुझ में कहीं, यारा (यारा)

[chorus]
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
तू जो है, रौशनी है और ये ज़िंदगी है
ख़ाब से भी हसीं
भीगे बारिश में यूँ ही
अब कोई फिकर ही नहीं
पल दो पल ये चाँदनी है और ये आशिक़ी है
ख़ाब से भी हसीं, यारा
हाँ, यारा
हाँ, यारा
[outro]
ख़ाब से भी हसीं, यारा
हाँ, यारा


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...