lirik lagu sanam - gulabi aankhen
Loading...
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं
शराबी ये दिल हो गया
सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं
शराबी ये दिल हो गया
दिल में मेरे ख़्वाब तेरे
तस्वीर जैसे हों दीवार पे
तुझपे फ़िदा मैं क्यूँ हुआ?
आता है गुस्सा मुझे प्यार पे
मैं लुट गया, मान के दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा
क्या कहूँ मैं दिलरुबा?
बुरा ये जादू तेरी आँखों का
ये मेरा क़ातिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
मैंने सदा चाहा यही
दामन बचा लूँ हसीनों से मैं
तेरी क़सम ख़्वाबों में भी
बचता फिरा नाज़नीनों से मैं
तौबा मगर मिल गई तुझसे नज़र
मिल गया दर्द~ए~जिगर
सुन ज़रा ओ बेख़बर
ज़रा सा हँस के जो देखा तूने
मैं तेरा बिस्मिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu super_dimanns - rich week
- lirik lagu amanda rheaume - death of the american dream
- lirik lagu alphia - c13h16n2o2
- lirik lagu tvivler - dagdrømmer
- lirik lagu pleasantries - drink to me (music video)
- lirik lagu steki - comportement
- lirik lagu kanaya - if i leave early
- lirik lagu desucore! - pyjama pants
- lirik lagu rexysings - sonic vs shadow rap battle
- lirik lagu なにわ男子 (naniwa danshi) - nande?!