lirik lagu sanam - ek pyar ka nagma
Loading...
हम्म
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
दो पल के जीवन से
इक उम्र चुरानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
तू धार है नदिया की
मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है
मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है
आशाओं का पानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
तूफ़ान को आना है
आ कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का
छा कर ढल जाना है
परछाईयाँ रेह जाती
रेह जाती निशानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
तेरी मेरी कहानी है
तेरी मेरी कहानी है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu old skool - real ones
- lirik lagu mark 'oh - stuck on you - radio version
- lirik lagu tommy faucets - visionary
- lirik lagu three loco - jump rope
- lirik lagu harry heckler - suicidal thoughts 2
- lirik lagu ásgeir - samhljómur
- lirik lagu bizarre - friday night at st. andrews (intro)
- lirik lagu adam ant - goody two shoes - single version
- lirik lagu lillake - visceral disillusion
- lirik lagu hugel - wtf