lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sanam - aap ki nazron ne samjha

Loading...

[chorus]
आप की नज़रों ने समझा प्यार के क़ाबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गई मंज़िल मुझे
आप की नज़रों ने समझा…

[verse 1]
जी, हमें मंज़ूर है आप का ये फ़ैसला
जी, हमें मंज़ूर है आप का ये फ़ैसला
कह रही है हर नज़र; “बंदा~पर्वर, शुक्रिया”

[chorus]
दो जहाँ की आज खुशियाँ हो गईं हासिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा…

[verse 2]
आप की मंज़िल हूँ मैं, मेरी मंज़िल आप हैं
आप की मंज़िल हूँ मैं, मेरी मंज़िल आप हैं
क्यूँ मैं तूफ़ाँ से डरूँ? मेरा साहिल आप हैं

[chorus]
कोई तूफ़ानों से कह दे मिल गया साहिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा प्यार के क़ाबिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा…


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...