
lirik lagu salim-sulaiman, arijit singh & shraddha pandit - sukoon
[arijit singh “sukoon” के बोल]
[intro]
दिल वो ही सुकून ढूँढे
वैसा ही करार माँगे
दिल वो ही सुकून ढूँढे
वैसा ही करार माँगे
[verse 1]
जो कुदरत ने बिखेरे थे बस मेरी राहों में
और किस्मत ने सजाए थे मेरी निगाहों में
जाने अब कहाँ मिलेगा, कहाँ छुपा होगा
मिल जाता तो रख लेता मैं अपनी पनाहों में
[chorus]
वो सुकून शायद मुझसे ही है
मुझमें ही था और मुझमें ही है
[post~chorus]
सुकून, सुकून, सुकून
[sargam]
[verse 2]
झाँक लूँ खुद में ज़रा, सब कुछ है अंदर मेरे
लहरों पे मिलता नहीं, जो गहरे समंदर मिले
महसूस होगा मुझे जब खुद को पहचानूँगा
दिल के अंदर देख कर अपनी रूह को जानूँगा
डूबेगा, डूबेगा
डूबेगा तो तर जाएगा हर ज़र्रा मेरा
वरना तड़प के ही गुज़रेगा रोज़मर्रा मेरा
क्या मैंने कभी किया है थोड़ा इश्क़ भी खुद से
मिल जाएगा जो ढूँढता मैं दर~बदर कबसे
[chorus]
वो सुकून शायद मुझसे ही है
मुझमें ही था और मुझमें ही है
वो सुकून शायद मुझसे ही है
मुझमें ही था और मुझमें ही है
[post~chorus]
सुकून, सुकून, सुकून
[bridge]
(सुकून) वो सुकून मुझसे है
(सुकून) मुझमें है सुकून
(सुकून)
(सुकून, सुकून, सुकून)
[sargam]
[outro]
(सुकून, सुकून, सुकून)
सुकून
सुकून
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu kwn - no cinderella
- lirik lagu makix - qaıdasyń sen
- lirik lagu klon - comment tu t'appelles ?
- lirik lagu fernandinho - os que confiam (ao vivo no mineirão)
- lirik lagu skrubol & qzyn - q znowu zrobił beat switch
- lirik lagu jeyyff & de la ghetto - ¿qué somos? 2.0
- lirik lagu whitekidd - радость (joy)
- lirik lagu cheer up dusty - small goals, tiny victories
- lirik lagu lil hope 3x - burn the house down (demo)
- lirik lagu td (siraq) & sneaks (siraq) - it’s dark