lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sagar verma & meera - aasaan mohabbatein

Loading...

[sagar verma & meera “aasaan mohabbatein” के बोल]

[verse 1]
कभी तो पास आओ ना
संग दो पल गुज़ारो
बैठेंगे हम और तुम आंगन में
फिर इक दफ़ा

[pre~chorus]
बिस्तर के कोने में जो
जज़्बातों का बक्सा पड़ा
आ खोले उसे
क्या~क्या अरसों से छुपा

[chorus]
चाहूं ना मैं हज़ारों तारें तुमसे
ना लाख ख़्वाइशे हैं
बस चाहूं दो लम्हे तेरे
ऐसी हो ये आसां मोहब्बतें

[verse 2]
कभी तो इठलाओ ना
शर्माएंगे हम
नज़रों की बातें बिन कही
सुनाऊं तुम्हे
[pre~chorus]
चिट्ठी लिफ़ाफे मे जो
वो नज़्में लिखी थी तुम्हे
आओ कभी फुर्सत से फिर
वो सुनाऊं तुम्हे

[chorus]
चाहूं ना मैं हज़ारों हसरतें
न लाख दौलतें
बस चाहूं दो लम्हे तेरे
ऐसी हो ये आसां मोहब्बतें
आसां मोहब्बतें
आसां मोहब्बतें

[instrumental break]

[outro]
चाहूं बस मैं ऐसे ही चलती रहे
ऐसे ही मिलती रहे आसां मोहब्बतें


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...