lirik lagu sadhana sargam - ghata ghir aayi hai
[intro]
घटा घिर आई है, बरसात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है, बरसात भी हो जाएगी
आप से मेरी मुलाक़ात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है
[verse 1]
मेरी उम्मीदों को झूठी ही तसल्ली दे~दे
मेरी उम्मीदों को झूठी ही तसल्ली दे~दे
ये तेरे हुस्न की ख़ैरात भी हो जाएगी
ये तेरे हुस्न की ख़ैरात भी हो जाएगी
[chorus]
आप से मेरी मुलाक़ात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है
[verse 2]
इश्क़ को हमने सदा दिन का उजाला समझा
इश्क़ को हमने सदा दिन का उजाला समझा
ये ना सोचा था, कभी रात भी हो जाएगी
ये ना सोचा था, कभी रात भी हो जाएगी
[chorus]
आप से मेरी मुलाक़ात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है
[verse 3]
प्यार की राह में ये किसको ख़बर थी कि यहाँ
प्यार की राह में ये किसको ख़बर थी कि यहाँ
हमसफ़र, गर्दिश~ए~हालात भी हो जाएगी
हमसफ़र, गर्दिश~ए~हालात भी हो जाएगी
[chorus]
आप से मेरी मुलाक़ात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu tomorow - етюд в багряних то нах[a stusy in scarlet]
- lirik lagu sixup - otra hoe
- lirik lagu the bitter season - benthos: the void below
- lirik lagu yung euphoria - everythingthat'syours
- lirik lagu kashcounti - juggsticks league
- lirik lagu unlovved. - начало (beginning)
- lirik lagu jessy lipton - label
- lirik lagu romeo arcade - paris hilton
- lirik lagu phimtown - galaxy
- lirik lagu martin rev - places i go