lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu sachet-parampara, sachet tandon, parampara tandon & kausar munir - maiyya

Loading...

[chorus]
मैया, तेरी~मेरी इक जिंद~जान है
मैया, तेरी~मेरी इक जिंद~जान है
तुझसे गवाही मेरी, तू ही पहचान है
मैया, तेर~मेरी इक जिंद~जान है

[verse 1]
तेरी~मेरी ये प्रेम~कहानी
जाने ये ज़माना, जाने ये ज़माना
तेरी~मेरी ये याद पुरानी
भूल न जाना, भूल न जाना

[pre~chorus]
हाथों पे लकीरें तेरी, होंठों पे दुआएँ हैं
तेरा~मेरा साथ, रब्बा, रहे ता~उम्र

[chorus]
मैया, तेरी~मेरी इक जिंद~जान है
मैया, तेरी~मेरी इक जिंद~जान है
तुझसे गवाही मेरी, तू ही पहचान है
मैया, तेरी~मेरी इक जिंद~जान है

[hook]
मैया वे, आजा, तेरी नज़रें उतार लूँ
ले लूँ मैं बलाएँ तेरी, ख़ुद को मैं वार दूँ
दर्दों को तेरे सारे सीने में उतार लूँ
ख़ुशियाँ लुटा दूँ सारी, ख़ुद को मैं हार दूँ
[verse 2]
एक~एक पल हैं काँच की नदियाँ
तेरे~मेरे बीच में बहती हैं सदियाँ
एक~एक हरकत का एहसास है
कब चमकी, कब भर आई अँखियाँ

[pre~chorus]
नसों में गुलाल तेरा, साँसों में गुलाब है
तेरा~मेरा साथ, रब्बा, रहे ता~उम्र

[chorus]
मैया, तेरी~मेरी इक जिंद~जान है
मैया, तेरी~मेरी इक जिंद~जान है
तुझसे गवाही मेरी, तू ही पहचान है
मैया, तेरी~मेरी इक जिंद~जान है

[hook]
मैया वे, आजा, तेरी नज़रें उतार लूँ
ले लूँ मैं बलाएँ तेरी, ख़ुद को मैं वार दूँ
दर्दों को तेरे सारे सीने में उतार लूँ
ख़ुशियाँ लुटा दूँ सारी, ख़ुद को मैं हार दूँ


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...