lirik lagu rochak - tu hi yaar mera
अँखियाँ मेरी पूछ रही हैं दिल को
मेरा चैन नहीं हाँ किथे लड़ाइयाँ वे
तू अखियाँ किथे लड़ाइयाँ वे
कैसे मैं तुझको बताऊँ
राहें तेरी तकती जाऊं
नीदों चुराइयां वे
तू मेरियां निदां चुराइयां वे
धड़कन ये कहती है
दिल तेरे बिन धडके ना
एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया से लेना
धड़कन ये कहती है
दिल तेरे बिन धडके ना
एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया से लेना
तुझमें रात मेरी
तुझमें दिन मेरे
लम्हां इक जियूँ ना
मैं तो बिन तेरे
है तेरे साथ सफ़र
जाना है मुझे किधर
के बीत जाए तुझमें ये उम्र
एक पल की भी अब तो
दूरी ना मुझको देना
एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया से लेना
हिस्सा है तू अब तो मेरे
दिल के जज्बातों का
तू लफ्ज़ है ठहरा हुआ
बस मेरी बातों का
आँखें ये कहती है
तू सामने मेरे रहना
एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया से लेना
एक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनियां से लेना
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu жанна агузарова (zhanna aguzarova) - орёл (the eagle)
- lirik lagu michael nesmith - wisdom has its way
- lirik lagu lil irocc williams - roll wit' me
- lirik lagu rave marines - загадка
- lirik lagu revamp - the anatomy of a nervous breakdown': neurasthenia
- lirik lagu elin ruth sigvardsson - dead man walking
- lirik lagu bob ayala - positive confession
- lirik lagu cassandre mckinley - i wonder
- lirik lagu frank marino - johnny b goode
- lirik lagu quasi - bye bye blackbird