lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu rito riba & shreya ghoshal - pyaar aata hai

Loading...

[rito riba & shreya ghoshal “pyaar aata hai” के बोल]

[verse 1: shreya ghoshal, rito riba]
तेरी बाहों में आना, खो जाना है
ना हो लफ़्ज़ों में बयां फिर भी बताना है
तेरी बाहों में आना, खो जाना है
ना हो लफ़्ज़ों में बयां फिर भी बताना है
है इश्क़ बेशुमार आता है

[chorus: rito riba]
प्यार आता है, तुझपे प्यार आता है
प्यार आता है, तुझपे प्यार आता है
इक~इक लम्हे में, सौ~सौ बार आता है
प्यार आता है, तुझपे प्यार आता है

[verse 2: rito riba]
तेरी बातें अब खुद से करता मैं रहूं
तेरी गलियों से यूँ ही मैं अब गुज़रता रहु
तेरी बातें अब खुद से करता मैं रहूं
तेरी गलियों से यूँ ही मैं अब गुज़रता रहु
तुझसे ही दिल को क़रार आता है

[chorus: shreya ghoshal]
प्यार आता है, तुझपे प्यार आता है
प्यार आता है, तुझपे प्यार आता है
इक~इक लम्हे में, सौ~सौ बार आता है
प्यार आता है, तुझपे प्यार आता है
[bridge: shreya ghoshal]
नींदों में जगाके सताने लगे हो
आज़माने लगे हो या जताने लगे हो
आँखे बताती है तुम भी चाहने लगे हो
दीवानो को भी लगने तुम दीवाने लगे हो
आँखे बताती है तुम भी चाहने लगे हो
दीवानो को भी लगने तुम दीवाने लगे हो
आँखे बंद करो रूबरू तू आता है

[chorus: rito riba, rito riba & shreya ghoshal]
प्यार आता है, तुझपे प्यार आता है
प्यार आता है, तुझपे प्यार आता है (हम्म)
इक~इक लम्हे में, सौ~सौ बार आता है
प्यार आता है, तुझपे प्यार आता है


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...