lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu resham ki dor - aditya a

Loading...

[aditya a “resham ki dor” के बोल]

[verse 1]
नज़रें मिलाके कैसे हटाए
मार भी जाओ, ओ हुज़ूर
छेड़ा है तूने राग ये कैसा
मेरा नहीं कोई कसूर

[pre~chorus]
नकली नाख़ुन तेरे चुभते नहीं हैं
करते हैं यूँ ही दिल में शोर

[chorus]
(तू कोई भरी तिजोरी) मैं तेरा चोर
तू चिकनकारी वाली लखनवी डोर
सावण फुहार तू, मैं नाचता मोर
अंदर से मीठा गन्ना, छिलका कठोर

[post~chorus]
(तू कोई भरी तिजोरी)
(तू कोई भरी तिजोरी)
(छेड़ा है)
(मेरा नहीं कोई)

[verse 2]
हो, शीशा मिले तो तू खुदको निहारे
देखे खुदी को चाँद ये
कैसे गिराऊँ तेरे दिल की दीवारें
या मैं आ जाऊँ फाँद के
[pre~chorus]
बाँधे मुझे तू रस्सी हो जैसे
दिखती हो रेशम की डोर

[chorus]
तू कोई भरी तिजोरी, मैं तेरा चोर
बादल के पीछे चंदा ढूँढे चकोर
सावण फुहार तू, मैं नाचता मोर
तू चिकनकारी वाली लखनवी डोर


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...