lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu ravi patil - janeja

Loading...

ढूँढा इन राहों में
खिलते बाग़ानों में
दिल की इन चाहों में
मेरे ख़यालों में
जानेजा…

कितने मौसम गुज़रे
कितनी शब और ये दिन
कितनी बहारें आईं
और गईं तेरे बिन

दिलकश नज़ारे देखे
हँसी कई ख़्वाब देखे
पर ना ये दिल माना
कुछ सिवा तेरे सोचे
जानेजा…

रुसवा ना करना मुझको
इश्क़ की इन राहों में
बन जा हमनफ़स मेरा
भरले अपनी बाँहों में

मुसलसल चाहा तुझको
दुआ में माँगा तुझको
बहलाऊँ कैसे दिल को
कैसे समझाऊँ खुद को
जानेजा…


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...