lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu rapperzeet - zaam

Loading...

rz करे चका जाम
दुश्मन मेरी कैद में
जदो करा म रस्ता जाम
दिन तो दोपहर
जीता लिए फिरे वैर
खैर तेरी गलियों में
जब चले मेरे टॅयर्
फायर म असली
ए के फॉर्टि सेवन
मैंने बगल में रखली
डफली मे तेरी बजाऊंगा आज
राग छेड़ूँ जीवे तानसेन भैरवी
खैर ना मांगी मेरे परहर ते
म जान तेरी लूँगा मर्जी के हथियार से
तार से या फिर चाकू के वार से
गर्दन काटूँगा म तेरी बहुत प्यार से
ना ना ना कोई दया धर्म ना
माफी का यहाँ ना बना कोई ला
मुकमल यहाँ तेरी मौत का किसा
ना छोडु तेरा कतरा
जमीन के किसी हिसे पर
राख बी ना मिले
मिट्टी को कहीं पीसे पर
मै बना खूंख्यार्
जैसे बॉलीवुड का रणबीर
मैं बना हथियार
जैसे मातर् भूमि का वीर
बहुत मुश्किल से मिली है आजादी
इसे खुल के जियो ओ मेरे देशवासी
पूर्वजों का बलिदान जाया ना जाए
आओ मिलकर देश मजबूत बनाए
सदा कार्य में अपना ध्यान लगाए
धीरे धीरे अपने कदमों को बड़ाये
एक न एक दिन शिखर पर देश होगा
उस दिन तिरंगा एक साथ लेहराये
दुश्मनो के लिए रखो चका जाम
कैद कर दुश्मन को दो मौत का अंजाम
देश कि तरफ ना कोई आँख उठे
इस घटना को दो कोई ऐसा इन्जाम
तमाम जो सुनन लगे rap मेरा साथी
सब नु जीते दा दिलो धन्यवाद


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...