lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu ranveer singh - doori poem

Loading...

कहने को हम पास है पर
कितनी दूरी है
ये भी कैसी मज़बूरी है

तुमसे हमदर्दी भी
नहीं कर सकता मैं
मेरे बस की बात नहीं है

मैं ये बहते आंसू पोछुं
उतनी मेरी औकात नहीं है

मै भी यहीं हूँ
तुम भी यहीं हो

पर सच ये है
मैं हूं कहीं
तुम और कहीं

कहने को हम पास है पर
कितनी दूरी है
ये भी कैसी मज़बूरी है


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...