lirik lagu rang rays - dil se (acoustic version)
Loading...
इस नीले
आसमाँ के नीचे
हों तुम और मैं
इन ख़्वाबों के तालाब में
है दोनों यू ही खड़े
यू देखते रहोगे तुम भी क्या
आओ बातें हम करें
यू मुस्कुराके तुम भी क़हदों अब
हाँ प्यार करतें है तुमसे
दिल से
दिल से
दिल से
दिल से
बातें प्यारी लगे तेरी
अब हम भी तुझमें खोने लगे
इन बादलों की मिलती छाओंमें
मुझे कहना है कुछ तुमसे
दिल से
दिल से
दिल से
दिल से
तुम्हें देख सब भूलु मैं
मेरे सारे दुःख कहाँनिया
तुम्हें पाके सब पाऊँ मैं
मेरी सारी खामोशियाँ
बातें ये कहता हूँ मैं तुमसे
दिल से
दिल से
दिल से
दिल से
तुम मिले हो ज़ैसे रातें मिली
सपनों के पंछी को नींदें मिली
भटकता नहीं है ये दिल अब कहीं
तुम्हारी ही परछाई ढूँढे फिरे
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu shai wood - в одно (in one)
- lirik lagu disco fries - dopamine
- lirik lagu font (band) - cattle prod
- lirik lagu dam!sam - jabron!
- lirik lagu west. (jpn) - ホメチギリスト (homechigirist)
- lirik lagu melly (bra) - bye bye
- lirik lagu griffin house - summer dream
- lirik lagu j mac (jaden bales) - keys to her
- lirik lagu baby kia & lazer dim 700 - wyg
- lirik lagu кассиопея (cassiopeia) - гориллы (gorillas)