lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu rang hai tu - aseem & siddhant kaushal

Loading...

[aseem “rang hai tu” के बोल]

[verse 1]
देखो, आई हो तुम जब से
सारे ये पल तब से मरहमि हैं
साँस मैं लेता था बेचैनी में
धड़कनें तुने आके ये थामी हैं

[chorus]
बेरंग मेरी ये दुनिया में तू
लाई रुहानी बहारें है तू
सच्चे से इश्क़ का रंग है तू
हो पास मेरे या हो दूर तू
हर पल मेरे दिल को मंज़ूर तू
सच्चे से इश्क़ का रंग है तू

[post~chorus]
है तू
सच्चे से इश्क़ का रंग है तू
है तू
सच्चे से इश्क़ का रंग है तू

[verse 2]
गहरे बादल हुए हैं रवाँ
चाँदनी हो रही मेहरबाँ
तुने दिया ज़िंदगी को ये तोहफ़ा
सेहरा को इक बगीचा मिला
क़ैदपन को दरिचा मिला
मेरी तक़दीर को तुने सींचा
[chorus]
आबाद सुबह की तस्वीर तू
मेरा यकीं भी, मेरा पीर तू
सच्चे से इश्क़ का रंग है तू
मेरी कहानी का है जोड़ तू
तेरे लिए मायने मोड़ दूँ
सच्चे से इश्क़ का रंग है तू

[post~chorus]
है तू
सच्चे से इश्क़ का रंग है तू
है तू
सच्चे से इश्क़ का रंग है तू


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...