lirik lagu ramil ganjoo - waqt (clock tick mix)
Loading...
[“waqt (clock tick mix)” के बोल]
[verse 1]
रातों में क्यों सोते नहीं हो तुम?
पूछोगे तो बताएँगे तुमको हम
बिख़री सी जो कहानी को लेकर तुम
चल पड़े हो जाने कहाँ को यूँ
[chorus]
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
[verse 2]
बातें जो गूँजती हैं दिल में
उन्हें सुन लो ज़रा
पन्नों में जो छुपी हैं ख़्वाहिशें
उन्हें पढ़ लो ज़रा
[verse 3]
दफ़्न दिल के उन लफ़्ज़ों को क्यों भला
खोदते हो यूँ दिन के उजालों में?
थी मुकम्मल जो राहें, अब क्यों भला
ख़त्म हुई हैं आधे में ही कहीं?
[chorus]
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu satoshi - dansăm
- lirik lagu strapped! - love
- lirik lagu meganver - sweetie's cancelation chronicles
- lirik lagu bakahyuga - saiyan
- lirik lagu el gato & дикий кот (dikiy kot) - скам (scam)
- lirik lagu tangosantori - straight
- lirik lagu 9001 (ninety o' one) - mannequin
- lirik lagu männi - du hast recht
- lirik lagu grobzone - дисс на хенджина (diss on hyunjin)
- lirik lagu ihat3ho3$ - nostalgie