
lirik lagu ramil ganjoo - waqt
[“waqt” के बोल]
[verse 1]
रातों में क्यों सोते नहीं हो तुम?
पूछोगे तो बताएँगे तुमको हम
बिख़री सी जो कहानी को लेकर तुम
चल पड़े हो जाने कहाँ को यूँ
[chorus]
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
[verse 2]
बातें जो गूँजती हैं दिल में
उन्हें सुन लो ज़रा
पन्नों में जो छुपी हैं ख़्वाहिशें
उन्हें पढ़ लो ज़रा
[verse 3]
दफ़्न दिल के उन लफ़्ज़ों को क्यों भला
खोदते हो यूँ दिन के उजालों में?
थी मुकम्मल जो राहें, अब क्यों भला
ख़त्म हुई हैं आधे में ही कहीं?
[chorus]
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
[outro]
वक़्त कटता नहीं (वक़्त कटता नहीं), ना जाने क्यों (वक़्त कटता नहीं)
शामें ढलती नहीं (शामें ढलती नहीं, शामें ढलती नहीं)
हो कि हो तुम नहीं (हो कि हो तुम नहीं), ना जानो तुम
बात है इतनी सी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu sinisterb - spooktober
- lirik lagu the norfolk broads - step it out mary
- lirik lagu $wipebanditgøth & neuro - playinwitdagang9 [lochnezzmonster/lochnesspt5]
- lirik lagu xlight - не живу (not living)
- lirik lagu lucia mannucci - sulle onde della radio
- lirik lagu eva weel skram - la meg være
- lirik lagu young multi - proszę przestań
- lirik lagu duki - hegemónico*
- lirik lagu krayo - prawda
- lirik lagu slimes souls - faggot