
lirik lagu ramil ganjoo - tera pata
हैं कुछ मेरी बातें अनकही सी
ज़ुबाँ पे मेरे, खयालों में मेरे
हूँ ढूँढता इस ज़माने में तुझे
तू है कहाँ? मुझ को बता
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी, तू अभी
हैं दिल में जो ख्वाब सजे
वो हैं तुझ से ही शुरू, तुझ पे ही ख़तम
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी
थी तू जो मिली, हम थम गए
उस पल में हम अब भी खड़े
कहानी जो थी तेरी~मेरी
उस मोड़ पे अब भी खड़ी
हूँ ढूँढता इस ज़माने में तुझे
तू है कहाँ? मुझ को बता
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी
एक दिन और फ़िर गुज़र गया याद में तेरी
है क्या तेरा पता? मुझ को बता दे तू अभी, तू अभी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu soy marloq - roto por dentro
- lirik lagu lickaflame - fancy
- lirik lagu umertvie - padat' ne bol'no
- lirik lagu neon cross - run into the light
- lirik lagu lindsay james - flower shops
- lirik lagu cameron payne - holy flame
- lirik lagu big teezo - madagascar
- lirik lagu акульи слёзы (akulyi slezi) - 31.05
- lirik lagu sammietrill - about me
- lirik lagu amk - louis vuitton