lirik lagu ramil ganjoo - phir kabhi
Loading...
[“phir kabhi” के बोल]
[pre~chorus]
हम चले जाएँ तो सोचना
खुद ही को खुद ही तुम कोसना
[chorus]
आएँगे ना फ़िर कभी
आएँगे ना फ़िर कभी तेरे उस आँगन में
आएँगे ना फ़िर कभी दिल को यूँ बहलाने
[pre~chorus]
वक्त और सितारों की बातें हैं
दिल में घुले कुछ नज़ारे हैं, जाते नहीं वो कभी
[chorus]
आएँगे ना फ़िर कभी तेरे उस आँगन में
आएँगे ना फ़िर कभी दिल को यूँ बहलाने
[verse]
बीती है जो कहानी, बीती ही रहने दो
ख्वाब बुने थे वो जो उन्हें ख्वाबों में रहने दो
बीती है जो कहानी, बीती ही रहने दो
ख्वाब बुने थे वो जो उन्हें ख्वाबों में रहने दो
[pre~chorus]
हम चले जाएँ तो सोचना
खुद ही को खुद ही तुम कोसना
[chorus]
आएँगे ना फ़िर कभी
आएँगे ना फ़िर कभी तेरे उस आँगन में
आएँगे ना फ़िर कभी दिल को यूँ बहलाने
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu tg kommas - hit dat hoe
- lirik lagu leyes - suéltate
- lirik lagu knownbyalex - wanted
- lirik lagu vav - by my side
- lirik lagu keaton henson - hide those feelings
- lirik lagu king lil g - blue hundreds
- lirik lagu jase51 - очі (eyes)
- lirik lagu memorize the dictionary - leave me be
- lirik lagu школа №134 (school №134) - я не виноват (i am not guilty)
- lirik lagu kid ziggy & papa luke - face down