lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu ramil ganjoo - ek roz

Loading...

[ramil ganjoo ft. avanti singh “ek roz” के बोल]

[verse 1: ramil ganjoo]
कितनी हसीं है तेरी हँसी
कई ज़ख़्मों को मेरे वो सहला गई
शिकायतें नहीं है कोई बची (ha~ah)
एक झलक जो तेरी मुझे मिल गई (ha~ah~ah~ah)

[chorus: ramil ganjoo, avanti singh]
एक रोज़ मिल के कभी
फ़िर से हम (हम~हम~हम~हम) बतलाएँगे
सारी यादों को बटोर कर हम
एक कहानी नयी हम बनाएँगे

[verse 2: avanti singh]
जो भी हमको वक़्त मिला
वो ख़्वाब से तो कम नहीं था
पर अब अलविदा
कह दे तो ही बेहतर है

[verse 3: avanti singh]
जाने अब हम कब मिलेंगे
ज़िंदगी की फ़ितरत यही
लेकिन मुड़ कर ना देखना
आगे बढ़कर क्या सोचना कि
[chorus: avanti singh]
एक रोज़ मिल के कभी
फ़िर से हम (हम~हम~हम~हम) बतलाएँगे, oh
सारी यादों को बटोर कर हम
एक कहानी नयी हम बनाएँगे


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...