lirik lagu rakesh sutradhar - tujhe dekhe bina chain (unplugged)
एक समय मैं तो तेरे दिल से जुड़ा था
मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही बसा था
तुझे देखे बिना चैन कभी भी नही आता
हर रोज़ तेरी यादों की बरसात सताता
एक समय मैं तो तेरे दिल से जुडा था
मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही बसा था
तुझे देखे बिना चैन कभी भी नही आता
हर रोज़ तेरी यादों की बरसात सताता
तेरे हर एक मुस्कान मेरे दिल को छुआ था
तेरी हर एक तस्वीर मेरे साँस चुराता
ऐसे मेरा दिवानगी मैं कैसे बताऊँ
हर पल मुझे लगाता है तेरे और है चाहूँ
सुनले ज़रा सुनले इस दिल को मेरी जान
इस प्यार भरे दिल को तू ऐसे ना तडपा
अब कैसे भरू जख्म मेरे दिल को बता दे
हाँ तू ही है जिसको दिल आज भी चाहे
मुझे याद है आता तेरी वो नज़रें मिलाना
फिर देख के यूँ मुस्कुराके नज़रे चुराना
तू चलती थी चल ऐसे पलके झुका के
मेरे लफ्ज़ों ने चाहा तुझे कुछ तो बताना
मुझे याद है आता तेरी वो नज़रें का मिलाना
फिर देख के यूँ मुस्कुराके नज़रे चुराना
तू चलती थी चल ऐसे पलके झुका के
मेरे लफ्ज़ों ने चाहा तुझे कुछ तो बताना
पर तुने मेरे दिल को कभी जाना ही नही
मेरे आँखों में वो प्यार तुने देखा ही नही
क्या पाया तुने दिल से मेरे खेल के ऐसे
इस दर्द भरे नैनो से देखूं तुझे कैसे
सुनले ज़रा सुनले इस दिल को मेरी जान
इस प्यार भरे दिल को तू ऐसे ना तडपा
अब कैसे भरू जख्म मेरे दिल को बता दे
हाँ तू ही है जिसको दिल आज भी चाहे
तेरी प्यार से वो बातें करने का तरीका
मिलते थे तेरे हाथों से मेरे हाथों की रेखा
मैं खोया रहता था तेरे प्यार के सुर में
मेरे बाहों पे तुझको जब मैं नींद फिरौता
तेरी प्यार से वो बातें करने का तरीका
मिलते थे तेरे हाथों से मेरे हाथों की रेखा
मैं खोया रहता था तेरे प्यार के सुर में
मेरे बाहों पे तुझको जब मैं नींद फिरौता
अब जो भी हो पर तेरे बिना कुछ भी नही था
शायद मैं तेरे प्यार के काबिल ही नही था
क्या पाया तुने दिल से मेरे खेल के ऐसे
इस दर्द भरे नैनो से देखूं तूझे कैसे
सुनले ज़रा सुनले इस दिल को मेरी जान
इस प्यार भरे दिल को तू ऐसे ना तडपा
अब कैसे भरू जख्म मेरे दिल को बता दे
हाँ तू ही है जिसको दिल आज भी चाहे
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu casey veggies - the ceiling
- lirik lagu danyal zafar feat. momina mustehsan - muntazir
- lirik lagu cavetown - home
- lirik lagu grupo luz jataí - caminhos
- lirik lagu eurice diniz - eu disse a deus
- lirik lagu gibbz - not the one
- lirik lagu melendi - el cielo nunca cambiará
- lirik lagu glitterer - a line
- lirik lagu karol g - mi cama
- lirik lagu daddy issues - high st