lirik lagu raj barman - hum thay seedhe saadhe
Loading...
हम थे सीधे~सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है
रात में ये चोरी करें, दिन में कोतवाल हुई है
हम थे सीधे~सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है
ऐसे तू मिली है, जैसे शाम को हवा
तू ही रास्ते की ठोकर और तू ही दवा
ऐसे तू मिली है, जैसे शाम को हवा
तू ही रास्ते की ठोकर और तू ही दवा
बेशुमार है, तू ख़ुमार है, तू ख़ुमार है
ख़ाली घूमती थी नज़र, तुझ पे अब बहाल हुई है
हम थे सीधे~सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है, हुई है
अब कहाँ यहाँ से जाना, बस तुझे पता
हर छुपा हुआ ख़ज़ाना, बस तुझे पता
रात में घुला उजाला, बस तुझे पता
हमने कैसे दिल सँभाला, बस तुझे पता
हम निहाल हैं, तू कमाल है, तू कमाल है
जो क़रार सा हो ज़ेहन में तू वही ख़याल हुई है
हम थे सीधे~सादे, मगर आँखों से मजाल हुई है, हुई है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu nadson o ferinha - mexeu comigo
- lirik lagu mtm isaiah - dios te bendiga
- lirik lagu קורין אלאל - amsterdam - אמסטרדם - corinne allal
- lirik lagu -itis - smoothie
- lirik lagu nightosphere - hubris
- lirik lagu ника красная (nika krasnaya) - клоун (clown)
- lirik lagu camila (vcha) - i wanna dance with somebody (whitney houston)
- lirik lagu sqweez - wildcat
- lirik lagu carter tomorrow - i'm at peace, part 2
- lirik lagu marta rodríguez conte, marc gómez - infierno eterno*