lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu rahul mishra & prince dubey - hum bas tere hain (reprise)

Loading...

[rahul mishra “hum bas tere hain (reprise)” के बोल]

[intro]
हम्म~म्म
म्म~म्म

[pre~chorus]
बेशक़ ना चाहो हमको ज़रा भी
तुमसे ना होगा बैर कोई
दिल में हमेशा तुम ही रहोगे
ना आएगा और कोई

[chorus]
हम बस तेरे हैं
जब तक जियेंगे, तेरे ही रहेंगे
हो, हम ये कह रहे हैं
हम तो तेरे हैं, तेरे ही रहेंगे

[instrumental break]

[verse]
इस जहाँ में कहीं होता ऐसा जहाँ
जैसे हम हैं तेरे, तू होता मेरा
एक मेरे पास ही तुझको मिलता सुकून
मांग लेता मैं तुझसे दर्द तेरा
हाथ तेरा रहे बस मेरे हाथ में
ज़िंदगी हो बस एक तेरे साथ में
[pre~chorus]
अपना हमें तू माने, ना माने
हम तो ना तेरे गैर कोई
दिल में हमेशा तुम ही रहोगे
ना आएगा और कोई

[chorus]
हम बस तेरे हैं
जब तक जियेंगे, तेरे ही रहेंगे
हो, हम ये कह रहे हैं
हम तो तेरे हैं, तेरे ही रहेंगे

[bridge]
संग तेरे चलूँगा मैं उम्र भर
एक कदम बढ़ा तू मेरा हाथ थाम कर
परवाह नहीं, तू ले जा जिस राह भी
साथ तेरे करना है मुझे हर सफर

[outro]
हम बस तेरे हैं
जब तक जियेंगे, तेरे ही रहेंगे


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...