lirik lagu rahul jain - keh na saku
Loading...
कह ना सकूँ जो, सुन ले ज़रा वो
महसूस कर लो एहसास को
खामोशियों में बातें छुपी है
उन बातों को ज़रा ढूँढ़ लो
दिल में कुछ ऐसा है छुपा, खुद से मैं हूँ डरने लगा
सब कुछ कह के भी, कुछ ना कह सका
कह ना सकूँ जो, सुन ले ज़रा वो
महसूस कर लो एहसास को
खामोशियों में बातें छुपी है
उन बातों को ज़रा ढूँढ़ लो
गर्दिश में है सितारे, किस्मत समझ ना पाया
तू चाहिए, पर तेरा साया भी हाथ ना आया
टूटा दिल सीने को मैं धागा ढूँढ़ ना पाया
कहने को कितना है तुमसे, कुछ भी कह ना पाया
दिल में कुछ ऐसा है छुपा, खुद से मैं हूँ डरने लगा
सब कुछ कह के भी, कुछ ना कह सका
कह ना सकूँ वो, सुन ले ज़रा वो
महसूस कर लो एहसास को
खामोशियों में बातें छुपी है
उन बातों को ज़रा ढूँढ़ लो
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu 南沙織 (saoru minami) - 17才
- lirik lagu jesper jenset - someone else
- lirik lagu taughtme - settle
- lirik lagu vacca - complicato
- lirik lagu james bay - kings highway
- lirik lagu plan b - si no le contesto remix
- lirik lagu émilie simon - mars on earth 2020
- lirik lagu rafael arawi - rimas inmortales
- lirik lagu vinecrime - crimetime
- lirik lagu young beats - ancient