lirik lagu raghav - sufi
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ज़रा~ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा~पूरा हूँ तेरा
घुला~मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
ये हलकी मुस्काने तेरे लिए है
जेबों में जो भर के लाया
ख़्वाबों की खिड़की कर दूँ मैं तिरछी
दिल में आने दूँ तेरा साया
तू चाँद है, मैं अँधेरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ज़रा~ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा~पूरा हूँ तेरा
घुला~मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
हमेशा ये लमहें सीधे ही
दिल से तारीफ़ें तेरी करते रहे
तोहफ़ें तुम्हारी अदाओं से मिल के
पलकों के नीचे गुज़रते रहे
तू नूर है, मैं वो हीरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ओ, ज़रा~ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा~पूरा हूँ तेरा
घुला~मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
ओ, ज़रा~ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा~पूरा हूँ तेरा
घुला~मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu tymek - mrok
- lirik lagu lint - vapid
- lirik lagu young parker - new game
- lirik lagu vr zayy - you should know
- lirik lagu it me - ted mosby, architect
- lirik lagu pabloo - amourette
- lirik lagu lks (vly) - détention
- lirik lagu c roy - dark
- lirik lagu i.m yoni & yasmin - perfect place (feat. yasmin) [toucan sounds edit]
- lirik lagu tr maker - oiá